कोण्डागांव

भरोसे का बजट - अभिलाषा
07-Mar-2023 5:48 PM
भरोसे का बजट - अभिलाषा

कोंडागांव, 7 मार्च।  सीएम के आखिरी बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अभिलाषा पोयाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों के लिए सही एवं लाभकारी बजट है। बजट में बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के साथ साथ सरकार का लक्ष्य, महिलाओं, किसानों, गरीब वर्ग, आम जनता, युवाओं को नई दिशा देकर छत्तीसगढ़ को विकास की ओर बढ़ाने की कोशिश किया है। इस बजट से सभी वर्ग खुश व संतुष्ट है, इसीलिए इस बजट को भरोसे का बजट कहा गया है।

भाजपा ने 2003 के संकल्प पत्र में बेरोजगारों को रोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, परन्तु सरकार में रहते 15 वर्षों में उस संकल्प को भूल गई, पर कांग्रेस पार्टी ने जो कहा, सो कर दिखाया।  जनता ने कांग्रेस को पूर्ण बहुमत के साथ जिताया था। आज सरकार ने उन सभी वादों को पूरा करते हुए साबित कर दिया है कि वास्तव में कांग्रेस पार्टी गरीब मजदूर किसानों की पार्टी है। शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार सभी क्षेत्रों के समुचित विकास को ध्यान में रखकर इस बजट को तैयार किया है। 


अन्य पोस्ट