कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 6 मार्च। रविवार को साहू सदन भवन फरसगांव में जिला साहू समाज के अध्यक्ष राजेश साहू की उपस्थिति में जिला स्तरीय कार्यकारिणी, तहसील अध्यक्षों एवं ग्रामीण अध्यक्षों की मासिक बैठक आयोजित कर भक्त माता कर्मा की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जिला साहू समाज के महामंत्री बसंत साहू द्वारा त्रैमासिक बैठक के एजेंडा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिले के कोषाध्यक्ष महेश साहू ने सामाजिक राशि एवं आय-व्यय की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात जिला अध्यक्ष राजेश साहू, जिला महामंत्री बसंत साहू एवं संरक्षक बीरस साहू ,कृष्णा साहू, संतोष साहू ने 18 मार्च को होने वाले साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा जयंती को भव्य रूप से आयोजन करने हेतु सभी स्वजातीय बंधु एवं भगनियों से अपील करते हुए सभी परिवार से शत -प्रतिशत उपस्थिति हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में सामाजिक बहुलता वाले क्षेत्र में भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम संपन्न कराने हेतु सहमति बनी।
भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर सभी स्वजन बंधु भगिनी पीला कलश, पीला या भगवा रंग का वस्त्र धारण कर कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने हेतु सभी ग्रामीण, तहसील एवं नगरीय क्षेत्र के समाजिक बैनर ,पोस्टर लेकर आएंगे । तथा सभी तहसील से माइक सिस्टम साथ में लेते आएंगे। जिसका उपयोग रैली में किया जाएगा। इस अवसर पर समाज के बच्चे, माता कर्मा एवं कृष्ण भगवान का वेश धारण कर रैली को भव्यता प्रदान करेंगे। साथ ही साथ रैली के दौरान भक्त माता कर्मा पर आधारित सामाजिक एवं धार्मिक गीतों एवं नृत्य के साथ जुलूस निकाली जाएगी। रैली एवं सभा के दौरान सामाजिक नारे लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर समाज का नाम रोशन करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, बड़े बुजुर्गों, मातृशक्ति गण, सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी एवं अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी - कर्मचारियों को मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में कोंडागांव के गणमान्य नागरिक समाजसेवी स्व. रामेश्वर साहू के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय संगठन सचिव अशोक साहू ,संभागीय भागीय प्रवक्ता पवन साहू, संभागीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश साहू (मोहलई) माकड़ी तहसील अध्यक्ष लोमस चंदन साहू ,फरसगांव तहसील अध्यक्ष मोतीराम साहू एवं विश्रामपुरी तहसील अध्यक्ष गजेंद्र साहू भी उपस्थित रहे।