कोण्डागांव

मावली मेला में संगीत विवि के फनकारों ने गीत गजलों व भजन से बांधा समा
05-Mar-2023 9:22 PM
मावली मेला में संगीत विवि के फनकारों  ने गीत गजलों व भजन से बांधा समा

मानस सांस्कृतिक मित्र मंडल के आयोजन को मिली सराहना

कोंडागांव, 5 मार्च। मानस सांस्कृतिक मित्र मंडल कोंडागांव द्वारा पारम्परिक मावली मेला के अवसर पर शनिवार को सुगम संगीत का शानदार आयोजन मानस मंडली रंगमंच में संपन्न हुआ। खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के फनकारों ने अपने गीत गजलों व भजनों से खूब रंग जमाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मानस मित्र मंडल के अध्यक्ष श्रीधर प्रसाद पाणीग्राही, संयोजक नलिन पंड्या टंकेश्वर पाणिग्रही आदि अतिथियों ने मां वीणापाणी के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही सभी कलाकारों का पुष्पमाला पहना स्वागत किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में ही प्रसिद्ध गजल व भजन गायक डॉ. शुगम शिवाले ने अपने अनूठे भजनों की प्रस्तुति से माहौल को भक्तिमय बना दिया अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला वादक रामचंद सरपे की उंगलियों का जादू तबले पर ऐसा चला कि श्रोता ताली बजाने से अपने आप को नहीं रोक पाए। तत्पश्चात प्रसिद्ध गजल गायकों गुलाम अली, जगजीत सिंह , पंकज उधास, रविंद्र जैन आदि की गजलें के शानदार प्रस्तुतीकरण को दर्शकों की भरपूर सराहना मिली। 

लक्ष्मी कांत साहू  द्वारा प्रस्तुत छत्तीसगढ़ी गीत को भी सराहना मिली कार्यक्रम का संचालन मधु तिवारी ने किया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में अनूप विश्वास, बृजेश तिवारी, हितेंद्र श्रीवास, भूपेश पाणीग्राही का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में आर के जैन, खेम वैष्णव, कमलेश मोदी, सुनील गुप्ता, नरेंद्र राठौर सहित बड़ी संख्या में गजलप्रेमी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट