कोण्डागांव

मरीज को फौजी ने दिया रक्त, छुट्टियों पर घर आए है
05-Mar-2023 9:18 PM
मरीज को फौजी ने दिया रक्त, छुट्टियों पर घर आए है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 5 मार्च।
रविवार को मरीज अनूप कुमार (54 वर्ष) कोंडागांव को अस्पताल में भर्ती किया गया था जिन्हें बी + रक्त की तत्काल आवश्यकता पडऩे पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के सदस्य कार्यरत सैनिक सिपाही भारत मरकाम निवासी बड़ेराजपुर ने रक्तदान किया। 

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के जिलाध्यक्ष सूरज यादव ने बताया कि सिपाही भारत मरकाम भारतीय थल सेना में कार्यरत है और छुट्टियों के दौरान अपने गृहग्राम बड़ेराजपुर आये हुए थे। जैसे ही उन्हें जानकारी मिला कि किसी को बी + ब्लड की आवश्यकता है, वे बड़ेराजपुर से रक्तदान करने कोंडागांव पहुंचे। 

विदित है कि कोंडागांव जिला के पूर्व सैनिक लगातार 3 वर्षों से निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण दे रहे हैं, जिससे कोंडागांव जिला के युवक और युवतियाँ अधिक से अधिक संख्या मे शसस्त्र सेनाओं, समस्त अर्द्धसैनिक बलों और जिला पुलिस बल मे भर्ती होकर देश की सेवा कर सकें। इसी क्रम में अब कार्यरत सैनिक भी सेवाकाल के दौरान देश की रक्षा करने के साथ साथ छुिट्टयों के दौरान समाज सेवा मे भी अपना योगदान दे रहे हंै। 
इस मौक़े पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के  जिलाध्यक्ष सूरज यादव, सचिव उमेश साहू, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, कार्यरत सैनिक सिपाही भारत मरकाम और पैरा ट्रूपर उग्रेश मरकाम उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट