कोण्डागांव

शादी का झांसा, रेप, बंदी
05-Mar-2023 9:17 PM
शादी का झांसा, रेप, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 5 मार्च। 
कोंडागांव पुलिस ने विवाह का झांसा देकर रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया। 

पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने 3 मार्च को थाना फरसगांव आकर लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि, आरोपी टिकेश्वर सोनवंशी (30) मोहलई, कोण्डागांव ने विवाह का ढोंग करके पत्नी होने का पूर्ण विश्वास दिलाकर पीडि़ता के साथ वर्ष 2021 से रिपोर्ट दिनांक तक कई बार शारीरिक संबंध बनाकर रेप किया। इस दौरान पीडि़ता के गर्भ रूक जाने पर आरोपी ने पीडि़ता को जबरन दवाई खिलाकर गर्भपात कराया व गाली गलौच कर लड़ाई झगड़ा कर जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना फरसगांव  में धारा 493,376(2)(ढ),313, 294, 323,506 का  अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। 

एडीशनल एसपी शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन व एसडीओपी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में प्रकरण के नामजद आरोपी को पूछताछ की गई। आरोपी टिकेश्वर के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को 4 मार्च को  गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट