कोण्डागांव

केशकाल घाट में ट्रक पलटा, घंटों जाम
28-Feb-2023 9:05 PM
केशकाल घाट में ट्रक पलटा, घंटों जाम

 वनवे कर यातायात को किया बहाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 28 फरवरी।
बस्तर की लाइफलाइन केशकाल घाट में इन दिनों आए दिन जाम लग रहा है।  सोमवार देर रात घाट में रुक रुक कर जाम लगा रहा। केशकाल पुलिस ने मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे पूर्ण रूप से आवागमन बहाल करवाया।

 सोमवार की देर रात जगदलपुर से लकड़ी लोड कर के रायपुर की ओर जा रहा ट्रक घाटी में मंदिर के ठीक आगे मोड़ में अनियंत्रित होकर पलट गया। उक्त मोड़ सँकरा होने के कारण बड़ी ट्रकों, ट्रेलरों व बसों को मुडऩे में दिक्कत हो रही थी, जिसके कारण घाटी में जाम की स्थिति बनी। सोमवार की सुबह तक घाट में रुक-रुक कर जाम लगता रहा।

केशकाल थाना प्रभारी विनोद साहू अपनी टीम के साथ घाट में तैनात रहे। परिणामस्वरूप सुबह लगभग 9 बजे घाटी में पूर्ण रूप से आवागमन बहाल हुआ।


अन्य पोस्ट