कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 28 फरवरी। केशकाल विकासखंड अंतर्गत इन दिनों जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन विस्तार के नाम पर सडक़ों को तहस नहस करने और सडक़ से सटाकर ही खुदाई की जा रही है। उसके बाद सुधार में लापरवाही की जा रही है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में कोंडागांव कलेक्टर दीपक सोनी का कहना है कि यदि ठेकेदार द्वारा सडक़ के किनारे खुदाई की जाती है तो पाइपलाइन बिछाने के बाद सडक़ को वापस दुरुस्त भी किया जा रहा है। यदि किसी स्थान पर पाइपलाइन हेतु सडक़ की खुदाई कर बिना मरम्मत किये छोड़ दिया जाता है तो हम संबंधित ठेकेदार पर कार्यवाही कर मरम्मत करवाएंगे।
वहीं पीएचई विभाग के ईई हरीश मरकाम ने बताया कि ठेकेदारों को निर्देशित किया गया है कि पाइपलाइन विस्तार के दौरान अगर किसी भी गांव की सडक़, नाली आदि क्षतिग्रस्त होती है तो काम खत्म होने के बाद उक्त सडक़-नाली की मरम्मत करवाने के बाद ही आगे बढ़ें। यदि ठेकेदार किसी प्रकार की लापरवाही करते हैं तो उन पर विभाग द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी।