कोण्डागांव

स्कूल बसों एवं ऑटो की जांच, जुर्माना
26-Feb-2023 9:54 PM
स्कूल बसों एवं ऑटो की जांच, जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 26 फरवरी।
यातायात पुलिस एवं जिला परिवहन अधिकारी द्वारा दुर्घटना रोकने  स्कूल बसों एवं ऑटो की चेकिंग की गई। यातायात नियमों का पालन न करने वाले चालकों पर 48600 रूपये का चालान लगाया।

सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयास के तहत कोण्डागांव के हायर सेकेन्डी स्कूल चांवरा, हायर सेकेन्डी स्कूल आदेश्वर के स्कूली बसों एवं ऑटो कीा चेकिंग की गई। वाहनों में कमी पाये जाने पर कुल 14 वाहन चालकों पर एम. व्ही.एक्ट की धारा के तहत् कार्यवाही कर 48600 रूपये का समन शुल्क वसूल किया गया एवं यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया।


अन्य पोस्ट