कोण्डागांव

ग्रामीण क्षेत्रों में पशु चिकित्सा शिविर, पशु औषधि भी वितरित
25-Feb-2023 7:27 PM
ग्रामीण क्षेत्रों में पशु चिकित्सा शिविर, पशु औषधि भी वितरित

केशकाल, 25 फरवरी। केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सवाला में पशुधन विकास विभाग द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें ग्राम के 34 पशुपालकों के विभिन्न प्रजाति के पशुओं व मुर्गियों के लिए किलनी जूनाशक, कृमि नाशक पशु औषधि का वितरण किया गया। साथ ही डॉ. सीमा मंडावी ने किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए किसानों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस शिविर में 15 किसानों के द्वारा केसीसी फार्म भरा गया। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए गिरजाशंकर साहू ने बताया कि इस शिविर में आए ग्राम सवाला के एक पशु पालक को सुकर त्रयी और एक को नर बकरा का लाभ विभागीय स्वीकृति पश्चात दिया जा रहा है। जिससे स्वयं के पशुओं के साथ साथ गांव के अन्य पशु पालकों के पशुओ में नस्ल  सुधार होगा और अच्छी आमदनी प्राप्त करने की संभावना बनेगी। 

इस शिविर के दौरान ग्राम के सरपंच पटेल, विभागीय कर्मचारी गिरजाशंकर साहू, नरसिंह नेताम, मनोज नेताम समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामवासी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट