कोण्डागांव

27 को भाजपा करेगी मरकाम के निवास का घेराव, तैयारी बैठक
23-Feb-2023 8:39 PM
 27 को भाजपा करेगी मरकाम के निवास का घेराव, तैयारी बैठक

कोंडागांव, 23 फरवरी। प्रदेश में चल रहे  प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत  भाजपा के विरोध प्रदर्शन के अंतर्गत  कोंडागांव में भी विधायक मोहन मरकाम के निवास का घेराव भाजपा करेगी।

 उल्लेखनीय है कि  प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 16 लाख गरीब परिवार की राशि रोक रखी है। इसी क़ो लेकर भूपेश सरकार के खिलाफ 27 फरवरी को कोण्डागांव भाजपा विधायक एवं पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के निवास का घेराव करेगी।

इस आंदोलन की तैयारी के लिए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लता उसेण्डी, जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, विधानसभा प्रभारी,संजय पांडे, मनोज जैन, मनोज ध्रुव के नेतृत्व में आज भाजपा कार्यालय में बैठक रखी गई। इस बैठक में तय किया गया 26 फरवरी को सभी बूथों में मन की बात कार्यक्रम एवं 27 फरवरी को विधायक निवास का घेराव किया जाना है, इस घेराव में भारी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित होंगे।

इस बैठक में ,चंदन साहू,लक्ष्मी ध्रुव,जसकेतु उसेण्डी, दयाराम पटेल,जैनेन्द्र ठाकुर,मंगतू नेताम,कृष्णा पोयाम,संजू ग्वाल,महेंद्र पांडे,संजू पोयाम,प्रतोष त्रिपाठी,अंकुश जैन,नागेश देवांगन,बालकुंवर प्रधान,भरत चक्रधारी, बलसिंह बघेल,बंटी नाग,पोलटू चौधरी, धनसुदास एवं अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट