कोण्डागांव

सांसद ने ग्रामीणों को दिया पानी टैंकर
22-Feb-2023 8:26 PM
सांसद ने ग्रामीणों को दिया पानी टैंकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 22 फरवरी।
मंगलवार को सांसद दीपक बैज द्वारा सांसद निधि से ग्रामपंचायत करनपुर विकासखण्ड कोंडागांव में ग्रामीणों के मांग पर पानी पेंटर की मांग की गई थी। 

आगामी ग्रीष्म कालीन पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए सांसद ने ग्रामीणों को एक पानी टैंकर अपने निधि से प्रदाय किया। ग्रामीणों, एवं सांसद प्रतिनिधि कैलाश पोयाम, रितेश गुप्ता विधानसभा अध्यक्ष युवक कांग्रेस,बंटी शर्मा उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी कोंडागांव परमेंद्र देवांगन, राजीव गांधी युवा मितान क्लब के अध्यक्ष, करनपुर, पुरन सिंह, दिवानगांयता, पुजारी एवं ग्रामीणों समक्ष पानी पेंटर प्रदाय किया गया।


अन्य पोस्ट