कोण्डागांव

अंकेक्षण कार्य के लिए 3 मार्च तक रुचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित
22-Feb-2023 8:21 PM
अंकेक्षण कार्य के लिए 3 मार्च तक रुचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 22 फरवरी। 
कार्यालय कलेक्टर जिला कोण्डागांव द्वारा विशेष केंद्रीय सहायता योजना के आय-व्यय लेखाओं का वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2022-23 तक के कार्यों हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इम्पेनल्ड चार्टेड एकाउंटेंट फर्मों या महालेखाकार छत्तीसगढ़ के सूची में शामिल चार्टेड एकाउंटेंट फर्मों से आगामी 3 मार्च तक रूचि की अभिव्यक्ति आमन्त्रित की गयी है। 

संबंधित चार्टेड एकाउंटेंट का अनुभव कम से कम 5 वर्ष का होना आवश्यक है। कोटेशन में अंकेक्षण शुल्क का उल्लेख जिला स्तर एवं क्रियान्वयन एजेंसी स्तर पर पृथक-पृथक होना जरूरी है। अंकेक्षण के बारे में विशेष केंद्रीय सहायता योजनान्तर्गत गाइडलाइन एवं राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों तथा शर्तों का परिपालन करना अनिवार्य होगा। अंकेक्षण कार्य के बाद ऑडिट रिपोर्ट एक माह के भीतर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में कलेक्टर जिला कोण्डागांव का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा।


अन्य पोस्ट