कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 फरवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के सिंह के निर्देश अनुसार शासन की योजना डॉ खूबचंद आयुष्मान कार्ड बनाई जाएगी। इसी क्रम में खण्ड चिकित्साधिकारी डॉ दिव्या तिवारी और आयुष्मान कार्ड के जिला नोडल राधेश्याम देवांगन के मार्गदर्शन पर कोंडागांव के शहरीय सभी वार्डो में नगरपालिका कोंडागांव के अंतर्गत समस्त छूटे हुए हितग्राहियों के परिवार की आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कार्ययोजना बनाई गई है।
21 फरवरी से 21 मार्च तक स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान डाटा आपरेटर के द्वारा कार्ड उप स्वास्थ केंद्र / सामुदायिक भवन /प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में कार्ड बनाया जाएगा, जिसमें संबंधित हितग्राही को राशन कार्ड अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ शिविर में आने के लिए वार्डों की मितानिन और स्वा. कर्मचारी को सूचित भी किया गया है एवं मितानिनों को छूटे हुवे हितग्राहियों की सूची भी प्रदान की गई है। साथ ही सभी पार्षदों से अपील भी की गई है कि वे अपने अपने वार्डों के हितग्राहियों को कार्ड बनाने के लिए प्रेरित भी करने को कहा गया है।
ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक नीरज सोरी और खंड विस्तार प्रशिक्षक अधिकारी सुनीता सरकार ने बताया कि जरूरतमंद बीपीएल परिवार को शासन की योजना के अनुसार 5 लाख और एपीएल परिवार के सदस्यों को 50 हजार तक की सभी शासकीय अस्पतालों एवं कुछ चिन्हांकित प्राइवेट अस्पतालों में भी स्वास्थ्य लाभ मिलने की बातें बताई गई है
और इस संबंध में सभी नागरिकों से कार्ड बनवाने के लिए शिविर स्थल में आने की अपील भी की गई है, ताकि अधिक से अधिक हितग्राही इस स्वास्थ संबंधी योजना का लाभ ले सके।