कोण्डागांव

तीरंदाजी में कोंडागांव के खिलाडिय़ों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
21-Feb-2023 9:51 PM
तीरंदाजी में कोंडागांव के खिलाडिय़ों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

कोण्डागांव, 21 फरवरी।  एक दिवसीय सीनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता आउटडोर स्टेडियम बूढ़ा तालाब रायपुर में खेला गया, जिसमें रिकर्व वर्ग सावित्री मंडावी दूसरा स्थान और रमिता सोरी चौथा स्थान प्राप्त किया तथा इंडियन वर्ग में सुशीला नेताम पांचवां स्थान प्राप्त किया।

 जिसका 42 एनटीपीसी सीनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता 8 मार्च से 17 मार्च तक एकता नगर गुजरात में खेला जाएगा।  इसके कोच आइटीबीपी के त्रिलोचन महंत एवं धर्मपद किस्कू हैं। 

कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, आइटीबीपी के डीआईजी राणा युद्धवीर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश पांडे सहायक आयुक्त मनोज केसरिया,वरिष्ठ खेल अधिकारी सुधा कुमार विशिष्ठ प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास के  अधीक्षक कल्याणी एवं समस्त पीटीआई ने शुभकामनाएं प्रेषित किया।


अन्य पोस्ट