कोण्डागांव

नाबालिग से रेप, 20 साल कैद
20-Feb-2023 5:43 PM
नाबालिग से रेप,   20 साल कैद

कोण्डागांव, 20 फरवरी। नाबालिग से रेप के आरोपी को कोर्ट ने बीस वर्ष कारावास एवं अथर्दण्ड की सजा सुनाई है।  इस प्रकरण में शासन की ओर दिलीप जैन लोक अभियोजक ने पैरवी की ।

आरोपी बबलू उसेण्डी (24)धनोरा कोण्डागांव के विरूद्ध आरोप है कि उसने 18 अक्टूबर 19 से 15 नवंबर 19 तक नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाकर रेप किया ।


अन्य पोस्ट