कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 16 फरवरी। केशकाल पुलिस ने सहारा इंडिया के स्थानीय शाखा के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पार्षद यासीन मेमन की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
विगत 7 अक्टूबर 2022 को केशकाल नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद यासीन मेमन के साथ बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने केशकाल एसडीएम के माध्यम से कलेक्टर कोंडागांव के नाम ज्ञापन सौंप कर सहारा इंडिया कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई करने एवं वार्डवासियों की जमापूंजी वापस दिलवाने की मांग की थी।
शिकायत के लगभग 3 माह बीतने के बाद 11 फरवरी को पुलिस अधीक्षक कोंडागांव दिव्यांग पटेल ने केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। जिसके तहत 14 फरवरी को एसडीओपी कार्यालय में पार्षद यासीन मेमन समेत दर्जनों निवेशकों ने अपना बयान दर्ज करवाया है।
इस संबंध में पार्षद यासीन मेमन ने बताया कि मेरी शिकायत पर अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह का कहना है कि एसपी द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुसार कंपनी के निवेशकों व एजेंट्स का बयान दर्ज कर रहे हैं। इसके पश्चात जांच प्रतिवेदन तैयार कर एसपी को भेजा जाएगा।