कोण्डागांव

आप की बैठक में ग्राम समिति को मजबूत बनाने पर जोर
11-Feb-2023 8:47 PM
आप की बैठक में ग्राम समिति को मजबूत बनाने पर जोर

दिल्ली मॉडल से प्रभावित हो रोहित ने दिया कार्यालय के लिए जमीन दान
कोण्डागांव, 11 फरवरी।
आम आदमी पार्टी की ब्लॉक अध्यक्ष और सर्कल इंचार्ज  की समीक्षा बैठक  कोंडागांव के कलार समाज भवन में केंद्रीय पर्यवेक्षक और साउथ ज़ोन प्रभारी राकेश शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसकी जानकारी लोकसभा सचिव तरुणा साबे ने प्रेस नोट जारी करके दी है।

गौरतलब हो कि लगातार आने वाले 2023 के चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए आम आदमी पार्टी की सँगठन पुर्ननिर्माण का कार्य जारी है। प्रदेश प्रभारी  संजीव झा जी ने सँगठन को गति देते हुए पहले जिलाध्यक्ष और सचिव की घोषणा की। दूसरी सूची में लोकसभा अध्यक्ष और सचिवों की घोषणा की गई और आगे सँगठन के रीड की हड्डी पूरे छत्तीसगढ़ में 455 ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की गई।

आगे तरुणा ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक अध्यक्षों के घोषणा के बाद लोकसभा स्तरीय ब्लॉक अध्यक्ष व सर्कल अध्यक्ष समीक्षा बैठक का सिलसिला जारी है पहली समीक्षा बैठक कोंडागांव जिला और नारायणपुर जिला का कोंडागांव में सम्पन्न हुई, जिसमें आने वाले दस दिनों के अंदर गाँवों तक ग्राम समिति को मजबूत बनाने हेतु रणनीति बनाई गई।

आम आदमी पार्टी हेतु अपना जमीन दान तक देने को तैयार कार्यकर्ता-समीर खान
आम आदमी पार्टी के समीर खान ने कहा कि कोंडागांव समीक्षा बैठक में रोहित महावीर ने आम आदमी पार्टी की नीति और अरविंद केजरीवाल के शिक्षा स्वास्थ्य और काम की राजनीति से प्रभावित होकर अपनी स्वेच्छा से अपनी पटट्टे वाली जमीन का आधा एकड़ जमीन आम आदमी पार्टी को दान दिया है।

आम आदमी पार्टी ऐसे कर्मठ और समर्पित कार्यकर्ताओं के कारण ही आज रास्ट्रीय पार्टी बन कर उतरी है।आम आदमी पार्टी परिवार उनका सहृदय आभार व्यक्त करता है।

आम आदमी पार्टी की कोंडागांव समीक्षा बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक राकेश शाह के साथ लोकसभा अध्यक्ष समीर खान,लोकसभा सचिव तरुणा साबे बेदरकर, कांकेर लोकसभा सचिव दीपक आरदे,कोंडागांव जिला अध्यक्ष शंकर लाल नेताम,सचिव जुगल किशोर,नारायणपुर जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाग,सचिव मनीष राठौर,केशकाल नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष उदय सिन्हा, जैनी मंडावी,सुकुनाग, जीतू साहू,रूपसिंह ,कोंडागांव ब्लॉक अध्यक्ष पवन मरकाम,पिला राम पोयम,भारतीय बघेल,परमानंद मंडावी,नारायणपुर ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत सोनवानी,प्रमित दुग्गा,रूपशाय सोरी,प्रीतम पटेल समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।


अन्य पोस्ट