कोण्डागांव

कोण्डागंाव, 25 जुलाई। केन्द्र सरकार के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि से एवं 7वें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता देय तिथि से प्रदान की मांग को लेकर शिक्षकों के संगठनों द्वारा अनिश्चितकालीन आंदोलन का शुभारंभ भगवान शिव के जलाभिषेक से किया गया।
अनिश्चितकालीन आंदोलन के प्रथम दिवस छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा कोंडागांव जिले के विकासखंड कोण्डागांव, फरसगांव, केशकाल, बड़ेराजपूर एवं माकड़ी में भगवान शिव के मंदिर में पहुंचकर जलाभिषेक कार्यक्रम संपन्न किया गया। शिव मंदिर पहुंचकर विधिवत् रूप से जलाभिषेक किया गया एवं भगवान शिव जी से वर्तमान छत्तीसगढ़ शासन को सद्बुद्धि मिले जिससे कि हमारी 2 सूत्रीय मांग शीघ्र अतिशीघ्र पूरी हो जाए ऐसी प्रार्थना सभी के द्वारा किया गया।
कोण्डागांव में जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मन्नाराम नेताम, फरसगांव में सुरेन्द्र ठाकुर, सुकु नेताम, कर्ण सिंह बघेल, नेहेश्वर वर्मा, पूनम ठाकुर, सरिता, केशकाल में सवाराम चतुर्वेदानी, राम सिंह मरापी, मनोज सक्सेना, ललिता नेताम, उषा मरापी, बड़ेराजपुर में अखिलेश राय, नवल कुलदीप, दिनेश नाग, रीना यादव, फूलवासन, माकड़ी में चन्द्रकांत जैन,रमेश प्रधान, नितेश शर्मा, फूलन नेताम, भारती मिश्रा के नेतृत्व एवं जिला, ब्लाक, संकुल के पदाधिकारी एवं सदस्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित होकर कार्यक्रम को गति प्रदान किए। अनिश्चितकालीन आंदोलन के दूसरे दिन संघ पदाधिकारियों द्वारा विकास खंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, सचिव वित्त एवं सामान्य प्रशासन विभाग के नाम केन्द्र सरकार के समान 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ता एवं 7वें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता प्रदान करने की मांग की जाएगी ।
कोण्डागांव के एकदिवसीय जलाभिषेक कार्यक्रम में मुख्य रुप से जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, संगठन मंत्री चंद्रकांत ठाकुर, प्रदेश महामंत्री नीलम श्रीवास्तव, जिला सचिव संजय कुमार राठौर, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ मालती ध्रुव, जिला महिला प्रकोष्ठ दंतेश्वरी नायडू, लीना तिवारी, आईटी सेल अशोक साहू, अनिल कोर्राम, ब्लॉक अध्यक्ष मन्नाराम नेताम, जिला ब्लॉक पदाधिकारी इरशाद अंसारी, रामेश्वर राव, गुरूदीप छाबड़ा, राजेंद्र पांडे नरेश ठाकुर, लखीराम बघेल, अमलेश बारले, जगमोहन वर्मा, लिखेश्वर पांडे, वर्षा सैमसंग, चंद्रेश चतुर्वेदी, राजेश सिंह, बृजलाल कोर्राम, दीपक राठौर, वीना सिंह, कमलेश्वर कुमेटी, खतीजा बेगम सीयावती मरकाम, पीला नेताम, लोकेश कुवर, अवध किशोर मिश्रा, रामनाथ देवांगन, मनोज तिवारी, कुसुमलता टीर्की, जय राम कश्यप, चमनलाल सोरी, कैलाश सिन्हा, गिरजा निषाद, निर्मला यादवसहित कोण्डागांव के सैकड़ों सम्मानीय सदस्यगण उपस्थित रहे।