कोण्डागांव

मागों को ले अधिकारी-कर्मी रहेंगे हड़ताल पर
23-Jul-2022 9:32 PM
मागों को ले अधिकारी-कर्मी रहेंगे हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 जुलाई।
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बस्तर संभाग स्तरीय बैठक प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा की विशेष उपस्थिति में आयोजित हुई, जिसमें प्रांतीय पदाधिकारी एवं फेडरेशन के घटक विभिन्न संगठन के प्रांत अध्यक्ष पदाधिकारी सहित बस्तर संभाग के संयोजक गजेंद्र श्रीवास्तव की उपस्थिति में कोंडागांव जिला संयोजक नीलकंठ शार्दूल ने स्वागत भाषण में संभाग व जिला के संगठनात्मक गतिविधि आंदोलन की स्वरूप व तैयारी से अवगत कराया।

प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन केंद्र के समानदेय महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता सातवें वेतन अनुसार की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन का शंखनाद कर चुका है, यह तीसरा चरण 25 जुलाई से 29 जुलाई तक पांच दिवसीय हड़ताल होना है छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का यह आंदोलन छत्तीसगढ़ की इतिहास में सबसे बड़ा आंदोलन होगा जिसमें विभिन्न मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त 80 से अधिक संगठन शामिल हो रहे हैं अत: पांच दिवसीय यह आंदोलन शनिवार और रविवार पढऩे से कुल 9 दिनों तक शासकीय काम पूरी तरह से ठप रहेंगे।

उद्बोधन की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए केदार जैन फेडरेशन की संगठन मंत्री बस्तर व कोंडागांव जिले के पर्यवेक्षक और छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष ने खासकर शिक्षकों कर्मचारियों को अपील करते कहा शासन ने 18 से 30 जुलाई तक शालाओं का विशेष निरीक्षण कार्यक्रम रखा है जिसमें विभाग के आला अधिकारी सहित स्थानीय अधिकारियों का शालाओं में सघन निरीक्षण कर भय पैदा करने की असफल प्रयास है ऐसे डरावनी हरकतों से शिक्षक कर्मचारी डरने वाले नहीं हैं हमने विकट परिस्थिति में आंदोलन किया है और आप सब के सहयोग से अपनी मुकाम हासिल भी किया है आप सभी शिक्षक कर्मचारी निसंकोच इस हड़ताल में अपनी सहभागिता देवें संगठन आप के हितों की पूरी ध्यान रखेंगी किसी के साथ भी अहित नहीं होगा।

बैठक में मुख्य रूप से संभागीय प्रभारी कैलाश चौहान लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ संजय सिंह प्रति वर्ग कर्मचारी संघ चंद्रशेखर तिवारी वन कर्मचारी संघ वीरेंद्र नाग लघु वेतन कर्मचारी संघ दिनेश रायकवार लिपिक वर्ग की कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष योगेश्वर भारती वाहन चालक संघ महामंत्री राजेंद्र नायर प्रांतीय सचिव लघु वेतन कर्मचारी संघ गिरिजा शंकर साहू कार्यकारी अध्यक्ष सहायक शिक्षक फेडरेशन बलराम यादव कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष वेलफेयर एसोसिएशन पवन साहू जिला संयोजक क्रमश: प्रमोद तिवारी कांकेर शैलेंद्र भदोरिया सुकमा डॉक्टर दीपेश रावटे नारायणपुर सहसंयोजक अजय श्रीवास्तव जगदलपुर लोकेश गायकवाड कोंडागांव चमन वर्मा लघु वेतन व वाहन चालक संघ शिवराज सिंह ठाकुर कौशल नेताम रामदेव कौशिक चंदूलाल देशमुख जयलाल पोयाम डमरू मरकाम महेश पटेल श्रीनिवास नायडू संतोष अतारे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष निर्मल शार्दूल ने किया।


अन्य पोस्ट