कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुरी, 23 जुलाई। मूसलाधार बारिश से क्षेत्र तरबतर हो गया है। बड़ेराजपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत भारी बारिश से नदी-नालों में उफान आ गया, जिससे घंटों तक यातायात प्रभावित रहा।
इस वर्ष आषाढ़ से ही तेज बारिश हो रही है। इस समय सावन की शुरुआत से ही बारिश की रफ्तार और बढ़ गई है। मूसलाधार बारिश से नदी नालों में पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। खेत एवं तालाब पानी से लबालब हो गए हैं। शुक्रवार की शाम से ही भारी बारिश के चलते सुबह मांरंगपुरी- पलना के नाले के पुल से ऊपर आ चुका था, जिससे कोंडागांव से नगरी व्हाया बोरई एवं बांसकोट विश्रामपुरी मार्ग बाधित रहा।
नगरी की ओर से आने वाली यात्री बस एवं अन्य वाहन बाढ़ में फंसे रहे। वही माकड़ी बांसकोट की ओर से नगरी एवं विश्रामपुरी जाने वाली वाहनों को भी बाढ़ का सामना करना पड़ा।
खेतों में लबालब पानी
लगातार बारिश से क्षेत्र के तालाब एवं खेत पानी से लबालब हो चुके हैं। पूरा क्षेत्र जलमग्न दिखाई दे रहा है। इन दिनों धान की रोपाई का काम काफी तेजी से चल रहा है। लगातार बारिश के चलते सिंचित एवं असिंचित भूमि वाले कृषक भी खेती किसानी के कार्य में जुट गए हैं। इन दिनों कृषकों की व्यस्तता बढ़ गई है। वहीं भारी बारिश से धान की रोपाई का कार्य प्रभावित हुआ है। कई किसान जो इस समय रोपाई कर चुके थे उनके धान को आंशिक नुकसान होने की बात कही जा रही है।