कोण्डागांव

घाट में ट्रक की ठोकर से बाईक सवार 3 घायल
22-Jul-2022 8:58 PM
घाट में ट्रक की ठोकर से बाईक सवार 3 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 22 जुलाई।
केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत घाट के मोड़ क्रमांक 2 में ट्रक चालक की ठोकर से मोटरसाइकिल से कांकेर से कोंडागांव जा रहे मां और बेटा-बेटी दुर्घटना का शिकार हो गए।

 बताया जा रहा है कि घाट के मोड़ चढ़ते वक्त ट्रक चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाने के कारण उसने मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी है। जिसके कारण बाइक चालक सहायक आरक्षक व उसकी मां का पैर फ्रैक्चर हो गया है, वहीं उसकी बहन को दाहिने पैर बुरी कुचला गया।

लोगों ने 108 को कॉल किया गया लेकिन दूसरे केस में होने के कारण समय पर नहीं पहुंच पाया। घायलों की स्थिति को देखते हुए स्थानीय पत्रकारों ने अपने निजी वाहन पर तीनो घायलों को केशकाल अस्पताल पहुंचा । जहां  प्राथमिक उपचार जारी है।
 
 कोंडागांव तहसीलपारा निवासी संजय बंजारे अपनी माता संध्या बंजारे व बहन श्वेता बंजारे के साथ अपनी मोटरसाइकिल में कांकेर से कोंडागांव जा रहे थे। तभी घाट के मोड़ क्रमांक 2 में चढ़ते वक्त पीछे से तेज गति से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 17 केएस  4762 ने उन्हें पीछे से ठोकर मार दी। जिसके चलते बाइक ट्रक के नीचे आ घुस गया, बाइक चालक संजय व उसकी माता का पैर फ्रैक्चर हो गया, वहीं बाइक में बैठी श्वेता बंजारे का पैर ट्रक के पहिए की चपेट में आने के कारण बुरी तरह कुचल गया। दुर्घटना के कारण कुछ देर तक लडक़ी पैर ट्रक के टायर और बाइक के बीच फंसा रहा घटना को देख कर बस वालो ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला।

पत्रकारों ने  घायलों  को पहुंचाया अस्पताल
घटना की जानकारी लगते ही कुछ लोगो ने तत्काल स्थानीय पत्रकारों व पुलिस को घटना की सूचना दी तो तत्काल स्थानीय पत्रकार मौके पर पहुंचे। तीनों घायल सडक़ में तड़पते रहे, लेकिन किसी ने भी गाड़ी को नहीं रोका। जिसके बाद स्थानीय पत्रकारों ने मानवता का परिचय देते हुए स्वयं के वाहन में घायलों को बैठाकर केशकाल अस्पताल पहुंचाया है। अस्पताल में डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर दिया है। चोट अधिक होने के कारण उचित उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर किया गया है।  साथ ही आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ भी अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।


अन्य पोस्ट