कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 22 जुलाई। महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार को घेर रही है। संसद भवन में बुधवार को कांग्रेस ने महंगाई और ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ के राज्य सभा सांसद एवं महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फुलोदेवी नेताम ने दोनों हाथों से गैस सिलेंडर को उठा कर विरोध प्रदर्शन कर महंगाई के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की।
दिल्ली में मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा। विपक्ष के सांसदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। इन दिनों देश में महंगाई, एलपीजी की बढ़ती कीमतों, जरूरी खाद्य साम्रगी पर जीएसटी के फैसले को लेकर केंद्र सरकार का विरोध हो रहा है। छत्तीसगढ़ में इन दिनों घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1141.00 रुपए पहुंच गई है । इसके साथ ही 18 जुलाई को जीएसटी में बदलाव हुआ है. इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ा है ।
बस्तर की राज्यसभा सांसद व महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फुलोदेवी नेताम जो कि केशकाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फरसगांव की निवासी हैं। सांसद फूलो देवी नेताम ने बताया कि मडिय़ा पेज और बासी भात खा कर जीवन यापन करते हैं। जिसके कारण ही बस्तर के सभी लोग हष्ट पुष्ट और पहलवान रहते हैं।
इसी कारण ही मैं भी आसानी से गैस सिलेंडर को दोनों हाथों से उठाकर केंद्र सरकार के मनमानी और तेजी से बढ़ रहे महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किए हैं। आज गैस सिलेंडर का रेट 1141 रु हो गया है, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग गैस भरा भी नहीं पा रहे हैं। यदि इसी प्रकार महंगाई बढ़ती रही तो बस्तर में भूखमरी भी आ सकती है । इसीलिए आम जनता के हित में सदन का बहिष्कार करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे।