कोण्डागांव

महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
21-Jul-2022 9:48 PM
महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 21 जुलाई।
महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर छत्तीसगढ़  टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव, सचिव वित्त एवं सामान्य प्रशासन विभाग के नाम कलेक्टर कोंडागांव के प्रतिनिधि के रूप संयुक्त कलेक्टर दीनदयाल मंडावी को ज्ञापन सौंपा गया।

विदित हो कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा, शालेय शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र दुबे एवं नवीन शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष विकास राजपूत ने संयुक्त रूप से महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता के लिए मुख्यमंत्री  को मांग पूरी करने की अपील की। साथ ही साथ मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में 25 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की। इस आंदोलन को अन्य संगठनों का भी समर्थन मिलना प्रारंभ हो गया है। छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह कटारिया एवं शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजनारायण द्विवेदी का भी समर्थन मिल गया है।

ज्ञापन सौंपते समय छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोण्डागांव जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, प्रांतीय संगठन मंत्री चंद्रकांत ठाकुर, प्रांतीय महामंत्री नीलम श्रीवास्तव, अखिलेश राय, संजय कुमार राठौर,  मन्नाराम नेताम, कर्ण सिंह बघेल, राम सिंह मरापी, प्रभु लाल केमरो, रमेश प्रधान, जिला पदाधिकारी अनीता साहू, सदानंद चतुर्वेदानी, नरेश ठाकुर, फूलधर देवांगन, इरसाद अंसारी, रामेश्वर राव, अशोक साहू, अनिल कोर्राम, राजेंद्र पांडे, अमलेश बारले, शैलेश साहू, नीतेश शर्मा, सुकू नेताम, मोहन बोगा, मंगू राम नेताम, फूल सिंह नेताम, कैलाश सिन्हा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट