कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 जुलाई। जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गयी, घोषणाओं का क्रियान्वयन तत्परता के साथ सुनिश्चित किया जाये, इस दिशा में संबंधित विभागों द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता देकर घोषणाओं का क्रियान्वयन किया जाये। वहीं शासन के मंशानुसार जिले में निवासरत् विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के शिक्षित युवाओं को तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति देने के लिए अतिशीघ्र सर्वेक्षण कर प्रक्रिया पूर्ण किया जाने। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सोनी ने कलेक्ट्रेट में आयोजित समय-सीमा की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन प्रगति की समीक्षा करते हुए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, महाविद्यालय खोलने, सहाकारी बैंक प्रारंभ करने इत्यादि के लिए अतिशीघ्र प्रक्रिया पूर्ण करने सहित आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही मिनी स्टेडियम, सामुदायिक भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों के लिए कार्यवाही पूर्ण किये जाने कहा।
उन्होंने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र किये जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर सोनी ने राज्य शासन के मंशानुरूप विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के शिक्षित युवाओं को पात्रता के आधार पर तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर सीधी नियुक्ति देने के लिए कोण्डागांव जिले में निवासरत् कमार जनजाति वर्ग के परिवारों का सर्वेक्षण करने कहा और संबंधित परिवारों के शिक्षित युवाओं को नियुक्ति देने शीघ्र प्रक्रिया पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर नियत दिवस में ग्रामीण सचिवालय लगाये जाने सहित संबंधित क्षेत्र के मतदान अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये।
ग्रामीण सचिवालय में आम जनता की समस्याओं का निराकरण हेतु पहल करने पर जोर देते हुए कहा कि इस दिशा में त्वरित कार्यवाही से आम जनता को सहूलियत होगी। उन्होंने ग्रामीण सचिवालय हेतु पंजी संधारित करने सहित नियमित मॉनिटरिंग किये जाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर सोनी ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण सहित लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों को निर्धारित समयावधि में अनिवार्य रूप से निराकरण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने धन्वंतरि सस्ती दवा दुकान से उपलब्ध औषधियों में छूट के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करने कहा। इस दिशा में संबंधित दुकानों पर फ्लेक्स-बैनर से प्रदर्शित करने सहित उद्घोषणा एवं मुनादी कराये जाने के निर्देश दिये, ताकि धनवंतरी दवा दुकान के जरिये आधिकारिक जरूरतमंद लोग लाभान्वित हो सकें।
उन्होंने धन्वंतरि दवा दुकान से आश्रम-छात्रावासों तथा आवासीय विद्यालयों के प्राथमिक उपचार किट हेतु औषधि क्रय किये जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर सोनी ने जिले में कोविड टीकाकरण के लिए कार्ययोजना तैयार कर मिशन मोड पर कार्य करने सहित मॉनिटरिंग किये जाने के निर्देश दिये। इस दिशा में सप्ताह भर का रोस्टर बनाकर सीईओ जनपद पंचायत को उपलब्ध कराया जाये, ताकि संबंधित ग्रामों में ग्रामीणों को सरपंच-सचिव, मितानिन आदि के माध्यम से टीकाकरण दल जाने के एक दिन पहले ही अवगत कराया जा सके।
उन्होंने इस ओर बीएमओ तथा डीपीएम को गंभीरता के साथ कार्य करने कहा। कलेक्टर सोनी ने मल्टी एक्टीविटी सेंटर में महिला स्व-सहायता समूहों को नर्सरी विकास के कार्य सुलभ कराये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि उक्त कार्य से महिला स्व-सहायता समूहों को अतिरिक्त आमदनी होगी। बैठक में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना आदि बिंदुओं की समीक्षा की गयी।
बैठक के दौरान डीएफओ उत्तम गुप्ता आरके जांगड़े, सीईओ जिला पंचायत प्रेमप्रकाश शर्मा और जिले में पदस्थ एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, बीएमओ, सीडीपीओ तथा नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद थे।