कोण्डागांव

चोरी का आरोपी गिरफ्तार
19-Jul-2022 9:55 PM
चोरी का आरोपी गिरफ्तार

कोण्डागांव, 19 जुलाई। आज चोरी के आरोपी को कोंडागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान तथा नगदी जब्त किया गया।

पुलिस के अनुसार  कोण्डागांव निवासी प्रार्थी प्रमोद मिश्रा 14 जुलाई को अपने काम से घर में ताला लगाकर तहसील कार्यालय गया था। अपने काम के बाद तीन बजे दिन में वापस घर आया तो देखा कि उसके घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ था, घर अंदर जाकर देखा तो घर में रखे बर्तन तथा अलमारी में रखे नगदी 55 हजार रुपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था।  विवेचना दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही दीनूदास बैरागी (45)जामपदर पारा, कोण्डागांव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो चोरी करना कबूल किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान तथा नगदी दो हजार रुपये को आरोपी द्वारा पेश करने पर जब्त किया गया।


अन्य पोस्ट