कोण्डागांव

लो वोल्टेज से निजात दिलाने विद्युत विभाग लगाएगा नए सब स्टेशन
19-Jul-2022 9:30 PM
लो वोल्टेज से निजात दिलाने विद्युत विभाग लगाएगा नए सब स्टेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 जुलाई।
जल्द ही कोण्डागांव जिला पूरी तरह से लो वोल्टेज की समस्या से मुक्त हो जाएगा, क्योंकि विभाग के मध्यम से सब स्टेशन निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है।

इस बारे में कोण्डागांव विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता एमआर शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिला के जिन क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या है, वहां छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी नए फीडर बनाकर गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति कर रहा हैं।

उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणा और अधोसंरचना विकास के अतंर्गत विकासखण्ड विश्रामपुरी के बड़बत्तर में नया विद्युत सब स्टेशन निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। साथ ही वहां अधिक उपभोक्ताओं एवं अधिक भारवाले फीडर को छोटा करके तीन फीडर बनाए जा रहे हंै, ताकि सभी उपभोक्ताओं तक पर्याप्त वोल्टज मिल सके। विधायक मोहन मरकाम और विधायक संतराम नेताम के प्रयासों से बड़बत्तर में नया सब स्टेशन निर्माण कार्य संभव हो पाया है। इससे गम्हरी, बड़ेराजपुर और बड़बत्तर की लो वोल्टेज समस्या का समाधान हो सकेगा। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनर उपभोक्ताओं की समस्या को ध्यान में रखते हुए त्वरित फैसले ले रही है। जिन क्षेत्रों में अधिक उपभोक्ताओं के कारण किसी एक फिडर में अधिक लोड पड़ता है वहां के फिडर को छोटे-छोटे हिस्सों मे विभक्त कर नये सब स्टेशन बनाए जा रहे हंै। नवम्बर 2022 तक इसका भी निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है।


अन्य पोस्ट