कोण्डागांव

दहिकोंगा स्कूल में छात्र परिषद का गठन
18-Jul-2022 9:55 PM
दहिकोंगा स्कूल में छात्र परिषद का गठन

कोण्डागांव, 18 जुलाई। विकासखंड कोण्डागांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहिकोंगा में प्राचार्य त्रिनाथ प्रसाद जोशी के मार्गदर्शन में प्रभारी प्राचार्य अमलेश बारले, छात्र परिषद प्रभारी ऋषिदेव सिंह व देशवती कौशिक सहित विद्यालयीन शिक्षक शिक्षिकाओं के उपस्थिति में छात्र परिषद का गठन किया गया। यहां छात्र प्रतिनिधि हर्ष ध्रुव, छात्रा प्रतिनिधि सृष्टि ठाकुर, उप शाला नायक मनोज कुमार सिन्हा, उप शाला नायिका तामेश्वर सेठिया मनोनीत किए गए। अन्य पदों पर भी चयन प्रक्रिया संपन्न हुआ।
 


अन्य पोस्ट