कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 अप्रैल। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा और जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा द्वारा माकड़ी विकासखण्ड के काटागांव, बालोण्ड और ओण्डरी गोठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान सर्वप्रथम वे बालोण्ड स्थित गोठान पहुंचे। जहां उन्होंने महिला समूहों से चर्चा करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे आजीविका कार्यो की प्रशंसा करते हुए गोठान में सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में वृद्धि कर महिलाओं की आय में वृद्धि करने को कहा।
काटा गांव स्कूल की होगी मरम्मत
इसके पश्चात वे काटा गांव पहुंचे जहां ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर का स्वागत कर उनके समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। जिसमें ग्रामीणों द्वारा गांव के स्कूल की मरम्मत की बात कही। जिस पर कलेक्टर ने डीएमएफ द्वारा स्वीकृत मरम्मत हेतु स्कूलों की सूची में शामिल करने के निर्देश दिए। गोठान जाकर उन्होंने गोठान समिति के सदस्यों के साथ गोठान का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने गोठान को आजीविका केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया और उनसे उनकी रूचि अनुसार गतिविधियों की जानकारी देते हुए उन कार्यों को करने को कहा। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा ओण्डरी व काटा गांव के नोडल अधिकारियों की उदासीनता के संबंध में जानकारी दी। जिस पर कलेक्टर ने तुरंत गोठान नोडल अधिकारियों को परिवर्तित करने के निर्देश दिए।
दो दिन में खराब ट्रांसफार्मर बनाने निर्देश
इसके पश्चात वे ओण्डरी स्थित गोठान पहुंचे। जहां उन्होंने गोठान का निरीक्षण कर महिला समूह की महिलाओं से चर्चा करते हुए डेयरी द्वारा दुग्ध उत्पादन की सराहना करते हुुए गायों की संख्या में वृद्धि के निर्देश दिए। जिसमें समूह की महिलाओं द्वारा गोबर खरीदी की राशि प्राप्त ना होने की बात कही जिस पर कलेक्टर द्वारा कृषि विभाग को तुरंत कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के भीतर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त गोठान में ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्याओं को रखते हुए सडक़ निर्माण और बिजली की समस्या के संबंध में जानकारी दी गई। जिसपर कलेक्टर ने सडक़ निर्माण हेतु ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव तैयार कर भेजने पर तुरंत स्वीकृति व ओण्डरी के खराब ट्रांसफार्मर की मरम्मत और गोठान में विद्युत कनेक्शन हेतु पैसा जमा होने के बाद विद्युत आपूर्ति ना होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को 2 दिनों के भीतर ओण्डरी में ट्रांसफार्मर बदलने तथा बालोण्ड व ओण्डरी के गोठानों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ओण्डरी स्थित तेन्दुपत्ता फड़ का अवलोकन कर संग्राहकों को प्रोत्साहित भी किया।
ओण्डरी से कोण्डागांव लौटते वक्त कलेक्टर ने अमरावती जाकर वहां ग्रामीणों के संग बैठ कर चर्चा की जिसमें ग्रामीणों द्वारा अमरावती के मंदिर पारा में लो वोल्टेज, तीन हेण्ड पम्प के खराब होने और पेयजल आपूर्ति की समस्या के संबंध में बताया गया।
जिस पर कलेक्टर द्वारा विद्युत व पीएचई के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई कर जिला कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डीएफओ उत्तम गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर शंकरलाल सिन्हा, जनप्रतिनिधियों सहित सभी ग्रामीण स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।