कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 अप्रैल। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा विभाग लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा संचालित जल जीवन मिशन की गहन समीक्षा करते हुए मिशन के तहत प्रस्तावित ग्रामों में घरेलू नल कनेक्शन पूर्ण करने के लक्ष्य अवधि, टेण्डर प्रक्रिया, कार्यादेश, ग्राम सर्वे, व प्रारंभ और पूर्ण कार्यों की अद्यतन जानकारी चाही।
कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि, जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन के लिए अधिकृत एजेंसियों व ठेकेदार गंभीरता पूर्वक तय समय सीमा में इन कार्यो को पूर्ण करना सुनिश्चित करें और इस संबंध में कोताही बरतने और लेटलतीफी करने वाले ठेकेदारों को नोटिस के अलावा उनके भुगतान में से एक प्रतिशत कटौती करने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उसके बाद भी कार्य में अपेक्षा अनुरूप सुधार न आने पर ऐसे ठेकेदार ब्लैक लिस्ट कर दिए जाएंगे और ऐसे ठेकेदारों पर सही समय पर कार्रवाई न करने की स्थिति में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का वेतन वृद्धि भी रोका जाएगा।
समीक्षा बैठक में ऐसे कई ठेकेदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। इनमें मारगपुरी, बासकोट, केरावाही, कमेला, बनियागांव, बीजापुर, शामपुर, ठेमगांव, बड़ेडोगर, डोगरीगुड़ा के अलावा अन्य 10 से 12 ग्रामों में कार्यरत ठेकेदार शामिल है।
बैठक में जानकारी दी गई कि, वर्ष 2024 तक जिले के कुल 576 ग्रामों के 12 लाख 3 हजार 675 परिवारों को प्रस्तावित घरेलु नल कनेक्शन से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा 2021-22 में 17 हजार 460 परिवारों को नल सुविधा देने का लक्ष्य रखा गया है।
जिले के शालाओं, आंगनबाड़ी, आश्रम, हेल्थ सेंटर में नल जल सुविधा का विवरण देते हुए बताया गया कि, जल जीवन मिशन के तहत अब तक कुल लक्षित 1 हजार 985 शालाओं में से 1 हजार 860 शालाओं में व कुल लक्ष्य अनुरूप 1 हजार 762 आंगनबाड़ी में से 1 हजार 140 आंगनबाड़ी और कुल 164 आश्रमों में और 130 हेल्थ सेंटरों में लक्ष्य पुरा किया जा चुका है। इसी प्रकार समूह ग्राम योजना के तहत जिले के 23 ग्राम के 7 हजार 814 घरों में घरेलु नल कनेक्शन लगाए जाएगें। योजना हेतु प्रस्तावित सतही स्रोत कोसारटेडा डेम से 1.196 मि.घमि. प्रतिवर्ष के जल आरक्षण हेतु जल संसाधन विभाग से सहमति प्राप्त करने गई है। और डीपीआर कार्य प्रगतिरत है। योजना की कुल लागत रूपए 6216.74 लाख है। समीक्षा बैठक में इसके अलावा राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण क्रेडा द्वारा भी वर्ष 2021-22 में जिले में पूर्ण, प्रस्तावित और निर्माणाधीन सोलर पम्प व पेयजल संयंत्र के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान दोनों विभागों के अभियंता निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि व ठेकेदार उपस्थित थे।