कोण्डागांव

नीति आयोग सूचकांक के तहत विभागों की समीक्षा बैठक
27-Apr-2022 9:47 PM
नीति आयोग सूचकांक के तहत विभागों की समीक्षा बैठक

कोण्डागांव, 27 अप्रैल। कलेक्ट्रेट के सभागार में कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा नीति आयोग सूचकांक के अंतर्गत आकांक्षी जिलों हेतु स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला बाल विकास, कौशल विकास और आधारभूत संचार जैसे बिंदुओं पर संबंधित विभागों की बैठक आहुत की गई थी।

सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग के तहत सूचकांक में गर्भवती महिलाओं के जांच, देखभाल, परामर्श व पंजीयन, एनीमिया के मामले के उपचार, हीमोग्लोबिन परीक्षण, नवजात बच्चों का लिंगानुपात, संस्थागत प्रसव की स्थिति, घरों में प्रशिक्षित दाईयों और हैल्थ वर्कर द्वारा कराए जाने वाले प्रसव का प्रतिशत, कम वजन वाले नवजात बच्चों की स्थिति, बच्चों का टीकाकरण, क्षय रोग उपचार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाएं जैसे इंडिकेटर पर जानकारी दी गई। कलेक्टर ने इस संबंध में विकासखण्डवार बारीकी से समीक्षा की और कई बिंदुओं पर अपेक्षानुरूप लक्ष्य प्राप्ति न होने पर नाखुशी जताया। उन्होंने निर्देश दिया कि लक्ष्य पूरा न कर पाने की स्थिति में इसके निदान हेतु ब्लॉकवार रणनीति तैयार करने के अलावा प्रदर्शन में कमी के कारणों को भी दर्शाए साथ ही हर विकासखण्ड में हेल्थ सूचकांक की प्रगति की समीक्षा हेतु 15 दिनों में बैठक का नियमित रूप से आयोजन हो और यह प्रयास होना चाहिए कि, हर इंडिकेटर के अनुरूप शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हो।इस क्रम में शिक्षा विभाग द्वारा शालाओं में पेयजल और प्रसाधन कक्षों की व्यवस्था, महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिले में कुपोषित बच्चों की स्थिति व संख्या नियमित रूप से गर्म भोजन व अन्य खाद्य पदार्थों का वितरण, कौशल विकास के तहत प्रशिक्षुओं हेतु छोटी व लम्बी अवधि के रोजगार प्रशिक्षण उनका प्लेसमेंट, अनुसूचित वर्गों आदि से अवगत कराया गया।
 
आधारभूत संचार के विषय के में जानकारी दी गई कि, जिले के 360 पंचायतें इंटरनेट कनेक्शन से जुड़े है। जबकि 25 गा्रम पंचायतों को इंटरनेट से जोडऩे का कार्य प्रगतिरत है। यहां कलेक्टर ने हर पंचायतो में इंटरनेट कनेक्शन को अपडेट करने की बात कही। उन्होने अन्त में यह भी कहा कि, नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिलों के लिए सभी विकास सूचकांक जिले के विकास पैमाने को दर्शाते है। अत: संबंधित विभाग इन समस्त बिंदुओं के लक्ष्यों और उपलब्धि के प्राप्ति हेतु इसे सर्वोच्च प्राथमिकता में रखे क्योंकि सुधार की गुंजाइश हर जगह है। इसके लिए ब्लॉक व मुख्यालय स्तर के अधिकारी कर्मचारी नियमित रूप से समन्वय, संपर्क और  उत्तरदायित्व की भावना से कार्य करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा व संबंधित विभागो के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट