कोण्डागांव
कोण्डागांव, 16 दिसंबर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के चीफ एवं विधायक महासमुंद विनोद सेवनलाल चंद्राकर के निर्देशानुसार एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के प्रतिभागी कन्टीजेंट लीडर दिलीप पटेल सहायक अभय सिंह, धनुष सिन्हा, सूरज कसार के नेतृत्व में नेशनल एडवेंचर इन्सटीट्यूट कुरसेआंग दार्जिलिंग में व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन पर्वतारोहण शिविर में भाग लिया। इस शिविर में बस्तर संभाग के सात जिला सहित प्रदेश के 14 जिले के 107 प्रतिभागियों ने भाग लेकर एनएआई के डिप्टी डायरेक्टर सुलेखा श्रीवास्तव एवं सहायक प्रशिक्षक विवेक कुमार दास के दिशा निर्देश एवं कुशल नेतृत्व में एडवेंचर शिविर के तहत विभिन्न स्थलों पर हाईक करते हुए एडवेंचर विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त किए।
दार्जिलिंग शहर के हिमालय पर्वतारोहण संस्थान में एडवेंचर, म्यूजियम, जूलॉजिकल पार्क एवं संस्थान के प्रचार के द्वारा माउंट एवरेस्ट की चोटी पर फतह हासिल करने वाले भारतीय योद्धाओं की फिल्म दिखाई गई । दार्जिलिंग की सबसे ऊंची चोटी जो 6840 फीट ऊंची है, वहां से कंचनजंगा 2 पर्वत श्रेणी का अवलोकन किया । कैम्प में भ्रमण के दौरान शिविरार्थियों द्वारा भारत नेपाल बॉर्डर के सीमा एवं नेपाल के बॉर्डर पर स्थित पशुपति नगर का भ्रमण कराया गया । भारत-नेपाल मैत्री संबंधों पर चर्चा की गई।
कैंप के दौरान अंतिम दिवस विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक, बौद्धिक, प्रश्नोत्तरी एवं बिना बर्तन के भोजन बनाने की कला का प्रदर्शन किया गया, जिसमें भारत स्काउट गाइड के व्यायाम बीपी सिक्स एवं प्रश्नोत्तरी में बस्तर संभाग प्रथम स्थान रहा। बस्तर संभाग के सात जिलों के प्रभारी सहित सात स्काउट, गाइड, रेंजर रोवर, स्काउट एंव गाइड दल दार्जिलिंग कैंप में भाग लिया।
कोण्डागांव जिला से ऋषिदेव सिंह स्काउट मास्टर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहिकोंगा के नेतृत्व में उमेश कुमार नेताम, विश्रामपुरी, मुकेश पाण्डे, मालगांव मोहित, दहिकोंगा, किरन नेताम विश्रामपुरी, साधना गिरोला एवं राजबती लंजोड़ा ने कुरसेआंग दार्जिलिंग कैम्प में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ का दल आज जलपाईगुड़ी, कोलकोता, हावड़ा, रायपुर से होते हुए कोण्डागांव वापस हुई।
कोण्डागांव एडवेंचर दल के सदस्यों ने कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, राज्य आयुक्त व मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पाण्डे, जिला संगठन आयुक्त भीषभ साहू सहित भारत स्काउट् एवं गाइड जिला संघ कोण्डागांव एवं स्काउट्स एवं गाइड्स परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया ।


