कोण्डागांव

बढ़ती सडक़ दुर्घटना को रोकने पुलिस ने ली ढाबा मालिकों की बैठक
16-Dec-2021 9:04 PM
बढ़ती सडक़ दुर्घटना को रोकने पुलिस ने ली ढाबा मालिकों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 दिसंबर।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस ने बढ़ती हुई सडक़ दुर्घटना को रोकने हेतु पुलिस अनुविभागीय अधिकारी निमेंतष सिंह परिहार  के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 किनारे मौजूद सभी ढाबा संचालकों की मिटिंग ली और उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया गया कि अपने ढाबा के सामने वाहन को व्यवस्थित रूप से पार्किंग करें, अन्यथा अव्यवस्थित वाहन चालकों के विरूद्ध धारा 283 एवं ढाबा संचालकों के खिलाफ गुमास्ता एक्ट की तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। चेतावनी देकर समझाइश दी।
 


अन्य पोस्ट