कोण्डागांव

सीआरपीएफ जवान ने रक्तदान कर महिला की बचाई जान
15-Dec-2021 10:05 PM
सीआरपीएफ जवान ने रक्तदान कर महिला की बचाई जान

कोण्डागांव, 15 दिसंबर। सीआरपीएफ जवान ने जिला अस्पताल में रक्तदान कर महिला की जान बचाई।  उक्त कार्य के लिए महिला तथा महिला के परिवार वालों ने सीआरपीएफ को बहुत बहुत धन्यवाद दिया तथा अस्पताल के कर्मचारियों ने सीआरपीएफ के इस कार्य से बहुत प्रभावित हुए और प्रशंसा की गई।

 केशकाल चारभाटा की सनिता मरकाम जिला अस्पताल में भर्ती थी तथा उसको खून की जरूरत होने की सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी प्रेमजीत कुमार को सूचना मिली। तुरंत हवलदार सुपक डे को खून देने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया और जवान द्वारा डॉक्टरों से संपर्क कर अपने आने का उद्देश्य बताया, तत्पश्चात डॉक्टरों ने सीआरपीएफ हवलदार सुपक डे से खून लेकर महिला की जान बचाई।

ज्ञात हो कि आरएनटी जिला अस्पताल में पीडि़तों को खून की आवश्यकता होने की जानकारी अस्पताल के समीपस्थ सीआरपीएफ 188 बटालियन कैम्प के अधिकारियों को होने पर कंपनी कमाण्डेट द्वारा तत्काल सहायता हेतु जवानों को निर्देश देते हैं।    


अन्य पोस्ट