कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 दिसंबर। जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेड सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में 58 आवेदन प्राप्त हुए कलेक्टर पुष्पेंन्द्र कुमार मीणा ने जहां राशन कार्ड मांग, हैंड पम्प एवं सडक़ निर्माण के कार्यों को तुरंत निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया वहीं भूमि सींमाकंन की जांच एवं द्वितीय श्रेणी के निर्माण कार्यों के वास्ते प्रस्ताव भेजने के लिए आवेदकों को कहा। कलेक्टर जनदर्शन के तहत् मुख्य आवदेनों में शिक्षकों की अनुपस्थिति, मजदूरी भुगतान, भूमि विवाद, नियोक्ता कंपनी द्वारा वेतन न देने, पेयजल संबंधी आवेदन प्रमुख थे।
जनदर्शन में ग्राम बड़ेबेन्दरी में पिछले वर्ष के लैम्पस में नियुक्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने मानदेय, ग्राम मर्दापाल के गिरिजा कुमार नाग ने सिक्योरिटी कंपनी द्वारा ड्यूटी के बावजूद वेतन भुगतान न करने, जिला अस्पताल में कार्यरत सुरक्षाकर्मी एवं सफाई कर्मचारियों नेे नौकरी से निकाले जाने के बाबत् आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार ग्राम बड़ेसिलाटी के सुन्दरदास मानिकपुरी ने हाईस्कूल में पदस्थ शिक्षक के लगातार अनुपस्थिति की शिकायत दर्ज की। इसी क्रम में ग्राम झाकरीपारा माकड़ी एवं माझींआठगांव में भी शिक्षकों द्वारा अध्ययन के प्रति लापरवाही की शिकायत कलेक्टर के समक्ष किया। इस पर कलेक्टर ने कहा कि शिक्षण जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन ना करना बच्चो के भविष्य के प्रति घोर खिलवाड़ है और इस संबध में जांच सही पाए जाने पर संबंधितो के प्रति कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी, वनमण्डलाधिकारी उत्तम गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा सहित समस्त विभाग के अधिकारी मौजूद थे।


