कोण्डागांव

अनाधिकृत रूप से वाहन सायरन बजाया, जुर्माना
15-Dec-2021 9:57 PM
अनाधिकृत रूप से वाहन सायरन बजाया, जुर्माना

कोण्डागांव, 15 दिसंबर। अनाधिकृत रूप से वाहन में सायरन बजाने वाले के खिलाफ यातायात पुलिस ने कार्रवाई की है।स्कॉर्पियो सीजी सात बीएन 3791 का चालक आसिफ खान (30) गोकुल नगर राजनांदगांव अपने वाहन में अनाधिकृत रूप से सायरन लगाकर रोड में बजा रहा था। उसके खिलाफ यातायात कोण्डागांव द्वारा एमव्ही एक्ट की धारा के तहत 2000 रुपए का चालन काटा गया।


अन्य पोस्ट