कोण्डागांव

ईरागांव छात्रावास की मूलभूत समस्याओं को ले कलेक्टर से मिले जनपद सदस्य
15-Dec-2021 9:22 PM
ईरागांव छात्रावास की मूलभूत समस्याओं को ले कलेक्टर से मिले जनपद सदस्य

जल्द दुरुस्त करने का दिया आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 15 दिसंबर।
ईरागांव छात्रावास की मूलभूत समस्याओं को लेकर जनपद सदस्य ने कल कलेक्टर से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों की मुख्य तीन मांगों और समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर कलेक्टर ने जल्द दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।

ज्ञात हो कि जनपद सदस्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव रोहित नाग शनिवार को केशकाल विकासखंड के दूरस्थ अंचल ग्राम इरागांव क्षेत्र के दौरे पर थे। जहां रोहित नाग ने शासकीय छात्रावास का निरीक्षण कर वहां निवासरत स्कूली बच्चों की समस्याओं को जाना। छात्रों ने जलस्तर कमजोर होना, टॉयलेट बाथरूम की मरम्मत, किचन सेट में पानी भरना, फैन में मरम्मत, खेल सामग्री समस्याओं एवं मांगों को रोहित नाग के समक्ष रखा था। जिस पर रोहित नाग ने कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा से मुलाकात कर इन समस्त समस्याओं एवं मांगों से अवगत करवाने एवं जल्द से जल्द निराकरण करवाने का आश्वासन दिया था।

मंगलवार को जनपद सदस्य रोहित नाग ने कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से मिलकर बच्चों की मुख्य तीन मांगों और समस्याओं से अवगत करवाया।
जनपद सदस्य रोहित नाग ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने कलेक्टर को बच्चों की मुख्य तीन मांगें- नहाने एवं कपड़े धोने के लिए उचित सुविधा, शौचालय की मरम्मत, छात्रावास के सौंदर्यीकरण की मांग आदि को उनके समक्ष रखा। जिसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए कलेक्टर ने तत्काल सहायक आयुक्त अधिकारी को निर्देशित करते हुए सभी समस्याओं का निराकरण करवाने की बात कही। साथ ही प्री मैट्रिक बालक छात्रावास बिन्झे में अध्ययनरत छात्र अनिल गावडे पिता मंतूराम जो कि दिव्यांग है। वह वर्तमान में पोस्ट प्री मैट्रिक बालक छात्रावास पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए बैटरी चलित साइकल की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने सभी आवश्यक दस्तावेज पूर्ण होने के बाद बैटरी चलित सायकल उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान जिला युवा कांग्रेस के सचिव विकास नेताम, वार्ड पंच महेश उसेंडी, मीडिया प्रभारी अनिल नेताम भी मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट