कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 दिसंबर। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 13 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में कोण्डागांव जिले के बड़ेराजपुर विकासखण्ड स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, उप स्वास्थ्य केन्द्र खल्लारी की प्राईमरी हेल्थ केयर टीम को सार्वभौमिक स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास हेतु सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ, एनएम एवं आशाकर्मी जिले की डीपीएम सोनल धु्रव के नेतृत्व में शामिल हुए, जहां केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीन प्रवार द्वारा टीम को सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि मंत्रालय द्वारा प्रत्येक राज्य से प्राईमरी हेल्थ केयर के बेहतर अनुप्रयोग करते हुए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के उत्कृष्ट प्रबंधन हेतु सम्मानित किया जाता है। जिसके लिए इस वर्ष छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ द्वारा कोण्डागांव के बड़ेराजपुर विकासखण्ड स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, उप स्वास्थ्य केन्द्र खल्लारी की प्राईमरी हेल्थ केयर टीम को नामांकित किया गया था।
इस अवसर पर खल्लारी के दल द्वारा दिल्ली में एक दिवसीय कार्यशाला में भी भाग लिया, जिसमें विभिन्न राज्यों से आए प्राईमरी हेल्थ केयर टीमों द्वारा नवाचारों, बलदती तकनीकों एवं नए चुनौतियों के संबंध में चर्चा की गयी। इस दल में डीपीएम सोनल धुव्र प्रभारी जिला कंसल्टेंट विनय, सीएचओ परमेश्वरी सिन्हा, मितानिन शाहाबाई मरकाम, थामेश्वरी जैन शामिल रहे।
इस संबंध में डीपीएम सोनल धुव्र ने कहा कि जिले को इस प्रकार का सम्मान मिलने पर हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हंै। एक दिवसीय कार्यशाला में पूरी टीम को बहुत कुछ सिखने को मिला, हम सभी ने कार्यशाला का आनंद लिया। यहां विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई, जो कि बहुत लाभप्रद थी। इस उपलब्धि पर सीएमएचओ डॉ. टीआर कुंवर सहित पूरे स्वास्थ्य अमले ने खल्लारी हेल्थ एंड वेलनेस की टीम को बधाई दी।


