कोण्डागांव

चोरी का आरोपी गिरफ्तार
14-Dec-2021 8:57 PM
चोरी का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 14 दिसंबर। पुलिस ने चोरी के आरोपी को चंद घण्टे में गिरफ्तार किया।


प्रार्थी देवेन्द्र कुमार नाग (30) जामगांव, थाना धनोरा, जिला कोण्डागांव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि खेत में लगे डेढ़ एच पी का टुल्लू पम्प कीमत 8000 रुपए, गांव का ही एक व्यक्ति चोरी करके ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना धनोरा में 13 दिसंबर को आरोपी के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में थाना धनोरा से विशेष टीम गठित किया, वहीं मुखबिर की सूचना पर चोरी गई टृल्लू पंप व अपराधी की जानकारी प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घण्टे में चोरी हुई संपत्ति टुल्लू पम्प कीमत 8000 रुपए को आरोपी के कब्जे से बरामद कर आरोपी ललित कुमार बोध (38)जामगांव, उपरपारा थाना धनोरा, जिला कोण्डागांव गिरफ्तार कर 13 दिसंबर को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट