कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 दिसंबर। जिले के कुकाड़ गारकापाल के पोल्ट्री फार्म में निरीक्षण के लिए पहुंचे संयुक्त संचालक देवेंद्र नेताम व उपसंचालक शिशिर कांत पाण्डे ने शासकीय अवकाश के दिन में निरीक्षण करने पोल्ट्री फार्म का जायजा लिया गया। वहीं संचालक देवेंन्द्र नेताम ने तीनों शेड में रखे मुर्गीयों का अवलोकन करने के बाद महिला समूह से चर्चा की गई।
संचालक ने महिला समूह से एक घंटे तक चर्चा की। महिला समूह की सदस्यों ने बताया कि हमें पहले एक सदस्य को 6000 रुपए दर से मजदूरी मिलती थी, अब घटाकर 3000 रुपए करने पर हम खुश नहीं है और अब सौ आधे समूह के महिलाओं को ही काम पर आने के लिए कहा जाता है, जिससे निराश हैं।
समूह अध्यक्ष फुलोबाई नेताम, सचिव कोयन्ती पोयाम का कहना है कि हम पोल्ट्री फार्म मे काम करने के पश्चात हमें उड़ान मे भी काम कराया जाता है और हमें मजदूरी कम दी जाती है, जिससे हमें नुकसान होती है।
इस दौरान उपसंचालक शिशिरकांत पाण्डे का कहना है कि यहां पोल्ट्री फार्म में जो मुर्गी ज्यादा मात्रा मे मरी हुई थी उन्हें फार्माशिस्ट लैब में भेज दी गई है, उसकी रिर्पोट जांच के बाद दो तीन दिन मे आ जाएगा फिर मुर्गीयों के मरने का कारण बता पाएगें।


