कोण्डागांव

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, 2 बंदी
13-Dec-2021 9:06 PM
नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 दिसंबर। 
नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले महिला समेत 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

नरसबती नाग चिचपोलंग ने 12 दिसंबर को थाना कोंण्डागांव आकर लिखित आवेदन दिया कि आरोपी मीना मरकाम (32) बड़ेराजपुर थाना विश्रामपुरी एवं रोशन भण्डारी (41) कुम्हारपारा जगदलपुर थाना जिला बस्तर के द्वारा प्रार्थिया एवं उनके तीन साथी सुमित्रा दुग्गा, रसाय मण्डावी, रैयमती कावड़े को सिक्योरिटी सर्विस में नौकरी लगाने के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से एक-एक लाख रुपए मांग कर किस्त के रूप मे पीडि़तों से कुल 95000 रुपए ठगी की गई। नौकरी नहीं लगने से पैसा वापस मांगने पर नहीं देने से प्रार्थियों के द्वारा थाना आकर सूचना दी गई।

ठगी की सूचना पर पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व अनुविभागीय अधिकारी निमितेश सिंह परिहार के पर्यवेक्षण में थाना कोण्डागांव में धार 420 के तहत् अपराध पंजीबद्व कर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पतासाजी कर आरोपी मीना मरकाम एवं रोशन भण्डारी को 12 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय कोण्डागांव में पेश कर रिमाण्ड में लिया गया।
 
वहीं सिटी कोतवाली कोण्डागांव निरीक्षक अर्चना धुरंधर ने लोगों को आगाह किया है कि बस्तर फाइटर पुलिस भर्ती के नाम से सावधान रहें। भर्ती कराने के नाम से पैसे की मांग करने पर कोण्डागांव थाना में सूचित करें।  


अन्य पोस्ट