कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 13 दिसंबर। कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के आदेशानुसार केशकाल एसडीएम दीनदयाल मंडावी के मार्गदर्शन में समूचे विकासखण्ड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए 128 टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं सामंजस्य से विगत दिनों से चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के फलस्वरूप 12 दिसम्बर की सुबह से ही लोगों ने कोरोना टीकाकरण अभियान में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। परिणामस्वरूप केशकाल विकासखंड के 128 टीकाकरण केंद्रों में शाम 5 बजे समाचार लिखे जाने तक लगभग 7021 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।
ज्ञात हो कि केशकाल एसडीएम दीनदयाल मण्डावी एवं तहसीलदार आशुतोष शर्मा द्वारा सुबह से शाम तक समूचे विकासखंड क्षेत्र का भ्रमण कर नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का जायजा लिया गया। साथ ही सम्बंधित केंद्रों के प्रभारियों को उचित व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देश भी दिए। वहीं केशकाल विधायक संतराम नेताम, जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान समेत समस्त जनप्रतिनिधियों ने भी कोरोना टीकाकरण तिहार में अपनी सहभागिता निभाते हुए गांव गांव में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों में जाकर टीका लगवाने आए लोगों का उत्साहवर्धन किया, साथ ही जो लोग किसी कारणवश टीका लगवाने केंद्र तक नही आ रहे हैं ऐसे लोगों से अनिवार्य रूप से टीका लगवाने का आग्रह भी किया।
इस सम्बंध में केशकाल खण्ड स्रोत समन्वयक प्रकाश साहु ने बताया की जिला प्रशासन के आदेशानुसार वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में केशकाल विकासखंड में विगत 9 दिसंबर से ग्राम पंचायत स्तर पर स्कूली स्टाफ, मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं छात्र छात्राओं गाजे बाजे, मांदरी के साथ द्वारा जन जागरूकता रैली निकाल कर लोगो को टीकाकरण करवाने के प्रति जागरूक करने का हर संभव प्रयास किया गया था। परिणामस्वरूप आज सुबह से ही लोगों ने स्वस्फूर्त टीकाकरण केंद्रों में आकर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया है। अभी भी टीकाकरण अभियान जारी है, हमारा यही प्रयास है कि केशकाल ब्लॉक में शत प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण किया जाए।


