कोण्डागांव

वर्ष का आखिरी लोक अदालत सम्पन्न
12-Dec-2021 9:49 PM
वर्ष का आखिरी लोक अदालत सम्पन्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 दिसंबर।
इस साल की आखिरी नेशनल लोक अदालत शनिवार जिला एंव सत्र न्यायालय में आयोजन किया गया राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एंव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशनुसार जिला न्यायधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी के मार्गदर्शन में एंव अम्बा शाह जिला सचिव सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के माध्यम से जिला के सभी न्यायलय एंव तालुका विधिक सेवा समिति केशकाल, नारायणपुर के न्यायलय में 11 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।

 इस दौरान कोविड गाईडलाईन का पालन करते हुए नेशनल लोक अदालत में मौजूद प्रक्षकारों की भौतिक ऐव वचुर्वल उपस्थिति के माध्यम से विभिन्न राजीनामा योग्य मामलों को आपसी राजीनामा के माध्यम से निराकरण किया गया । जिसमें जिला न्यायालय कोण्डागांव में मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण 33 प्रकरण रखा गया था  जिसमें 3 तीन प्रकरणों का निराकरण किया गया, एनआईएक्ट में 33 प्रकरण रखा गया था जिसमें 6 प्रकरण निराकरण किया गया, मेट्रोमुनियम में 9 प्रकरण रखा गया था जिसमें 2 प्रकरण का निराकृत किया गया,  एंव अदर सिविल में 7 प्रकरण रखा गया था जिसमें 3 प्ररकण का निराकरण किया गया, ट्रॉफिक चालान में 30 प्रकरण का निराकरण किया गया, अपराधिक प्रकरण में 85 में 32 प्रकरण का निराकृत किया  गया, प्री लिटिगेंशन प्रकरण 1309 में 57 प्रकरणों का निराकरण किया गया, प्रकरणों को आपसी राजीनामा करते के माध्यम से निराकरण किया गया, जिसतमें (4151087) इक्कचालिस लाख इनक्यावन हजार सतयासी रुपए का समझौता शुल्क लेकर मामला खत्म किया।

जिला  विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से नेशनल लोक अदालत हेतु 7 खण्डपीठों का मुख्यालय स्तर पर, एंव एक एक खण्डपीठ तालुका विधिक सेवा समिति केशकाल और नारायाणपुर में गठित किया  गया । उपरोक्त सभी खण्डपीठासीन अधिकारी, सदस्यगण, अधिवाक्तागण एंव विभिन्न विभागों के अधिकारी एंव कर्मचारीगण के उपस्थित व सहयोग से सफलत हुई।  


अन्य पोस्ट