कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 11 दिसंबर। केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अरंडी में गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में गोवर्धन सेवा समिति द्वारा राउत नाचा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां सुबह 11 बजे समाज की महिलाओं एवं बालिकाओं ने गाजे बाजे के साथ भगवान कृष्ण-बलराम की शोभायात्रा निकाली। इसके पश्चात शाम को गौमाता एवं भगवान गोवर्धन की पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केशकाल विधायक सन्तराम नेताम शामिल हुए थे। जहां समाज के लोगों ने सर्वप्रथम समस्त अतिथियों का तिलक चन्दन एवं पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया। इसके पश्चात सामाजिक पदाधिकारियों एवं अतिथियों ने उद्बोधन देते हुए यादव समाज में गोवर्धन पूजा एवं राउत नाचा के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर केशकाल विधायक संतराम नेताम ने कहा कि ग्राम अरंडी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे यादव समाज द्वारा गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया था। वास्तव में यह यादव समाज के लिए एक महत्वपूर्ण त्यौहार माना जाता है, मैं मंच के माध्यम से यादव समाज के सभी जनों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।
और इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपने आपको मैं भाग्यशाली समझता हूं। इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होने चाहिए क्योंकि इससे समाज की एकता, संस्कृति और परंपरा दिखती है।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत केशकाल के उपाध्यक्ष गिरधारीलाल सिन्हा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सगीर अहमद कुरैशी, अरंडी सरपंच माधवराम बघेल, तेंदुभाठा सरपंच सियाराम चनाप, डूमरपदर सरपंच हेमलाल नेताम, पार्षद पंकज नाग, मीडिया प्रभारी छगेन्द्र सिन्हा, यादव समाज के जिलाध्यक्ष माखनलाल यादव, ब्लॉक अध्यक्ष बृजलाल यादव समेत बड़ी संख्या में यादव समाज के महिला-पुरुष व बच्चे मौजूद रहे।


