कोण्डागांव

कोरोना टीका तिहार आज, तैयारियां पूर्ण
11-Dec-2021 9:11 PM
कोरोना टीका तिहार आज, तैयारियां पूर्ण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 दिसंबर।
जिला प्रशासन द्वारा जिले के हर व्यक्ति तक टीके की पहुंच बनाकर लोगों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाने के लिए 12 दिसंबर को कोरोना टीकाकरण तिहार आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिए चारों ओर उत्साह का माहौल दिख रहा है।

कहीं स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरिया निकाली जा रही तो कहीं जागरूकता हेतु खेलों का आयोजन किया जा रहा है। गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जा कर लोगों को आमंत्रण पत्र तथा हल्दी चावल से तिलक लगाकर बुलावा दिया जा रहा है। कहीं मनरेगा कार्य स्थलों पर श्रमिकों द्वारा टीकाकरण की शपथ ली जा रही है तो कहीं रात्रि जन चौपाल में प्रोजेक्टरों के माध्यम से लघु चित्रों द्वारा कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूकता हेतु संदेश दिया जा रहा है। स्वसहायता समूह की महिलाएं भी हर गांव की दीवारों पर टीकाकरण संदेश लिख रही है तो कहीं कोटवारों द्वारा गांव की गलियों में मुनादी की जा रही है।

इस बीच विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप एवं जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा द्वारा लोगों को टीकाकरण तिहार में भाग लेते हुए अपने परिवार एवं गांव की रक्षा का संदेश देते हुए वीडियो लॉन्च किया गया है। इस प्रकार हर गांव हर नगर में टीकाकरण महाभियान हेतु तैयारिया जोरों पर है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना टीकाकरण तिहार की सफलता हेतु शनिवार को मॉकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। सूदूर अंचलों के गांव में टीकाकरण हेतु दल शनिवार से रवाना हो जाएगें। सभी केन्द्रों में पर्याप्त टीके उपलब्ध कराए जाएगें डाटा सेंटरों की स्थापना दो दिन पूर्व ही की जा चुकी है। नोडल एवं सेक्टर अधिकारीयों तथा कर्मचारीयों को प्रशिक्षण दिया गया है, साथ ही हर गांव हर नगर में सर्वे कर टीकाकरण के लिए शेष लोगों की सूची बनाकर प्रेरित किया जाता है।

इस प्रकार जिला प्रशासन द्वारा टीकाकरण तिहार हेतु अपनी सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। तिहार हेतु विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप एवं हस्तशिल्प बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा वीडियो मैसेज के माध्यम से सभी को टीकाकरण अभियान में शामिल होकर टीके लगवाने की अपील की गई।


अन्य पोस्ट