कोण्डागांव

स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
10-Dec-2021 9:28 PM
स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

केशकाल, 10 दिसंबर। कोंडागांव जिले में शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण करवाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा आगामी 12 दिसंबर को कोरोना टीका तिहार के रूप में महाटीकाकरण अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस टीकाकरण तिहार के आयोजन को सफल बनाने हेतु केशकाल विकासखंड के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक स्टाफ के साथ स्कूली बच्चे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में जन जागरूकता रैली निकाल कर टीकाकरण करवाने के प्रति आमजन को जागरुक कर रहे हैं।  इसी तारतम्य में शुक्रवार को शासकीय कन्या शाला की प्राचार्या अनिता झा के मार्गदर्शन में बड़ी संख्या में बालक- बालिकाओं ने नगर में जन जागरूकता रैली निकाली।

कन्या शाला से निकल कर मस्जिद गली एवं स्टेट बैंक होते हुए वापस कन्या शाला में आकर समाप्त हुई इस रैली में सभी बच्चों ने बड़े ही उत्साहपूर्वक एवं जोरों शोरों से टीकाकरण के संबंध में नारेबाजी की। बच्चों ने कोरोना को अगर चाहते हैं हराना, तो वैक्सीन जरूर लगवाना, जन-जन की यही पुकार, कोरोना का टीका ही है सच्चा उपचार आदि नारे लगाए।
 
इस रैली में कन्या शाला की शिक्षिका सुप्रिया अवधिया, लक्ष्मी नेताम, कमलनारायण ठाकुर, रजनीश साहू, भगवान सिंह सिन्हा, निकिता देवांगन, मरिया एक्का समेत बड़ी संख्या में स्कूली बालक- बालिकाएं मौजूद रहीं।


अन्य पोस्ट