कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 नवंबर। नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल के मूल्य में कमी के लिए वैट कम करने के लिए आज 12 बजे नारायणपुर तिराहे पर चक्काजाम किया। चक्काजाम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने किया। चक्काजाम होने के कारण आम लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। सांकेतिक विरोध प्रदर्शन उपरांत मौके पर राज्यपाल के नाम एस डी एम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पेट्रोल डीजल पर लगने वाले वैट कम करने, सीमेंट की बेतहाशा मूल्यवृद्धि और कालाबाजारी पर लगाम लगाने, बेमौसम वर्षा से किसानों को हुए नुकसान का आंकलन किए जाने उपरांत किसानों को मुआवजा देने,एक दिसंबर से प्रारंभ होने जा रही धान खरीदी में किसानों के हित में व्यवस्था सुनिश्चित करने ताकि उन्हें बारदाने व मूलभूत सुविधाओं हेतु भटकना न पड़े व बेड़मा से केशकाल घाट की जर्जर सडक़ को शीघ्र मरम्मत कर अधूरे निर्माण को पूर्ण किए जाने तथा बिजली बिल में छूट देते उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने की मांग कर शासन को निर्देशित करने राज्यपाल से अनुरोध किया गया।
इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी, मनोज जैन, जितेंद्र सुराना, प्रवीर बदेशा, बालकुवर प्रधान दयाराम पटेल जैनेंद्र सिंह ठाकुर हेमकुवर पटेल रेखा साह छोटू सलाम अश्विनी पांडे सुखदेव सिंह विनयराजप्रशांत पात्र नागेश देवांगन गामा जैसवाल विकास दुआ आदि मौजूद रहे।


