कोण्डागांव

कब बुलबुल ने मनाई गुरुनानक जयंती
19-Nov-2021 9:50 PM
कब बुलबुल ने मनाई गुरुनानक जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 नवंबर ।
जनपद कोण्डागांव अतंर्गत शासकीय प्राथमिक शाला मुरारीपारा बड़ेबेंद्री में कब मास्टर पवन कुमार साहू शिक्षक सुखदेव भारद्वाज शिक्षिका उत्तरा साहू एदौलत राम यादव एवं कब बुलबुल के छात्र छात्राओं की उपस्थिति में सिखों के प्रथम गुरु, श्री गुरु नानक देव की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर गुरुनानक जयंती मनाई गई। तत्पश्चात गुरु नानक देव के सेवा कार्य का अनुसरण करते हुए कब बुलबुल के टीम द्वारा विद्यालय परिसर पर सफाई कर सेवा कार्य किया गया।

इस अवसर पर मास्टर पवन कुमार साहू ने गुरु नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु नानक देव का जीवन और शिक्षा न केवल धर्म विशेष के लिए बल्कि पूरी मानव जाति को सही दिशा सिखाती है। इसलिए उनका जन्म दिवस को प्रकाश पर्व भी कहा जाता है। गुरु नानक देव ने कहा था कि मनुष्य को लोभ का त्याग करना चाहिए और सदैव परिश्रम से धन कमाना चाहिए तथा प्रेम और सम्मान के साथ रहना चाहिए। इस कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा बड़ेबेंद्री के प्रचार्य्र व छात्र छात्रागण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट