कोण्डागांव

बढ़ती महंगाई के खिलाफ आज भाजपा का प्रदर्शन-चक्काजाम
19-Nov-2021 9:46 PM
बढ़ती महंगाई के खिलाफ आज भाजपा का प्रदर्शन-चक्काजाम

वैट में कमी नहीं करने से राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमत काफी ज्यादा-लता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 नवंबर।
जिला कार्यालय अटल सदन में आयोजित पत्रकारवार्ता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अपने हिस्से का वैट में कमी किए जाने के बाद पेट्रोल डीजल व सीमेंट के दाम में गिरावट आई है, जिससे आम जनता को कुछ हद तक राहत तो मिली, लेकिन राज्य की सरकार द्वारा लगाए जाने वाले वैट में कोई कमी न किए जाने से भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों की अपेक्षा छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल की कीमत काफी ज्यादा है, जिससे महंगाई की दोहरी मार जनता पर पड़ रही है।

वहीं केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानून वापस लिए जाने पर कहा कि किसानों की स्थिति को सुधारने के महाअभियान में देश में 3 कृषि कानून लाए गए थे। मकसद था कि देश के किसानों को खासकर छोटे किसानों को और ताकत मिले। किसानों को अपनी उपज की सही कीमत और उपज बेचने के लिए ज्यादा से ज्यादा विकल्प मिले। पहले कई सरकारों ने इस पर मंथन भी किया था। भाजपा की नीयत साफ थी मकसद नेक था, पर मंशानुरूप नतीजों पर पहुंच न सके, किंतु भाजपा सर्वहारा की भलाई के लिए अच्छी प्रेरणा लिए जनसेवा को हमेशा तत्पर रहेगी।

इसी तरह भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने बताया कि पार्टी ने 20 नवंबर को प्रदेश भर में चक्काजाम का ऐलान किया गया है । सुबह 11 से लेकर 1 बजे तक जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन कर चक्काजाम किया जाएगा। प्रदेश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी। भाजपा की मांग है कि पेट्रोल के दामों में सरकार अपने हिस्से का वैट कम करे. सीमेंट और बिजली के दामों में की गई बढ़ोतरी को भी कम किया जाना चाहिए ।


अन्य पोस्ट