कोण्डागांव

प्रकाश पर्व: पंज प्यारों की अगुवाई में निकला नगर कीर्तन
19-Nov-2021 9:43 PM
प्रकाश पर्व: पंज प्यारों की अगुवाई में निकला नगर कीर्तन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 नवंबर।
सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी का 552वां प्रकाश पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया।

सिख समाज ने गुरुद्वारा से पंज प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन निकाला, जो कि गुरूद्वारा से शुरू होकर जयस्तंभ चौक होते हुए आडक़ाछेपड़ा रायपुर नाका पहुंचा, यहां से वापस जयस्तंभ चौक होते हुए बाजार पारा मंडी रोड से नगर कीर्तन वापस गुरुद्वारा पहुंचा।
 
नगर कीर्तन के आगे-आगे समाजिक जनों का समूह अरदास करता चल रहा था, जिसमें युवा वर्ग अधिक संख्या में शामिल रहे। कीर्तन की अगवानी पंज प्यारे कर रहे थे। वहीं छोटी-छोटी बच्चियां भी पंच प्यारे के पोशाक में बहुत अच्छी लग रही थी। गुरू ग्रंथ साहिब के पीछे भजन करते हुए महिलाएं चली जा रही थीं।
प्रसाद वितरण और अटूट लंगर का आयोजन गुरु सिंग सभा गुरुद्वारा में किया गया। इस लंगर में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।


अन्य पोस्ट