कोण्डागांव
कोण्डागांव, 19 नवंबर। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत जिले में संचालित किये जा रहे नंगत पिला कार्यक्रम के द्वारा मध्यम और गंभीर कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जांच हेतु 16 से 27 नवम्बर तक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन आंगनबाड़ी स्तर पर किया जाएगा। जिसके तहत् कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को लाकर उनकी स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा कुपोषित बच्चों की दैनिक मॉनिटरिंग हेतु नंगत पिला एप्प विकसित कार्यक्रम किया गया है।
इस एप्प में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सुपरवाईजरों द्वारा कुपोषित बच्चों का डाटा प्रविष्ट किया जाता है। एप्प के द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा कुपोषण को जड़ से मिटाने के लिए मैदानी स्तर पर कार्य हेतु कार्य योजना तैयार की जा रही है । नंगत पिला कार्यक्रम एप्प में विभिन्न मानकों के द्वारा कुपोषण के स्तर की जांच एवं कुपोषित बच्चों का बायोडेटा फोटो सहित संधारित किया जाता है। जिसके द्वारा किसी भी समय बच्चे की पूर्व स्थिति एवं वर्तमान स्थिति की तुलना कर बच्चे की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।


